आजम होंगे जल्द जेल से बाहर,ये हो सकती है वजह |Azam Khan | Akhilesh Yadav |

2022-04-22 189

#AzamKhan #AzamKhanJail #SitapurJail
रामपुर से सपा विधायक और यूपी की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान पिछले 2 साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आजम खान जेल से बाहर आ सकते हैं। दरअसल बीते ढाई सालों में आजम खान के खिलाफ 72 मुक़दमे दर्ज हुए। इनमें से 71 मुकदमों में वो अलग-अलग अदालतों से जमानत पा चुके हैं। जो एक मामला बचा है, उसकी भी सुनवाई पूरी हो चुकी है। उसमें हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Videos similaires